बिहार में राहुल गांधी ने बोला मोदी पर हमला, अमीरों के लिए काम कर रही सरकार

PATNA: विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बिहार पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. बेगूसराय स्थित बछवाड़ा के अयोध्या टोला मैदान और शेखपुरा के बरबीघा में चुनावी रैली को उन्होने संबोधित किया. शेखपुरा के बरबीघा में उन्होने कहा कि मोदी विदेशों में 16 बार कपड़े बदलते हैं. उन्होंने दावा किया कि उनके टोकने के बाद ही मोदी ने सूट पहनना छोड़ दिया और इस बार अमेरिका दौरे पर कुर्ते में नजर आए. वहीं बछवाड़ा विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रामदेव राय एवं बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को उन्होने संबोधित किया. उन्होने कहा कि चुनाव के समय मोदी ने कहा था कि कालाधन का 15 लाख रुपए हर हिन्दुस्तानी के खता में जमा करा देंगे. युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन आज तक किसी के खाते में न तो रुपया आया और न रोजगार मिला. राहुल ने कहा की मोदी गरीब व किसानों की नहीं सुनते. 

अमीरों का दिया साथ
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी ने हमेशा केवल अपने कारपोरेट मित्रों को समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि किसान जहां आत्महत्या कर रहे हैं वहीं पीएम परेशान किसानों को मुआवजा देने के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं. उन्हें गरीबों, किसानों और बेरोजगारों से कोई लेना-देना नहीं.

वादों से मुकरने का आरोप
राहुल ने रैली के दौरान कहा कि एक साल पहले नरेन्द्र मोदी चुनाव जीते और आप सभी उन वादों से परिचित हैं जो उन्होंने किए थे. उन्होंने अनेक वादे किए थे जिनमें कालाधन वापस लाना और प्रत्येक भारतीय के बैंक खाते में 15 लाख रुपए जमा करना, युवाओं को रोजगार और किसानों के उत्पाद के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी शामिल है. राहुल ने कहा कि कृपया मुझे बताइये, यहां कोई एक व्यक्ति ऐसा है जिसके खाते में 15 लाख रुपए हैं?

- बिहार में राहुल गांधी ने बोला मोदी पर हमला, अमीरों के लिए काम कर रही सरकार

PATNA: विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बिहार पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. बेगूसराय स्थित बछवाड़ा के अयोध्या टोला मैदान और शेखपुरा के बरबीघा में चुनावी रैली को उन्होने संबोधित किया. शेखपुरा के बरबीघा में उन्होने कहा कि मोदी विदेशों में 16 बार कपड़े बदलते हैं. उन्होंने दावा किया कि उनके टोकने के बाद ही मोदी ने सूट पहनना छोड़ दिया और इस बार अमेरिका दौरे पर कुर्ते में नजर आए. वहीं बछवाड़ा विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रामदेव राय एवं बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को उन्होने संबोधित किया. उन्होने कहा कि चुनाव के समय मोदी ने कहा था कि कालाधन का 15 लाख रुपए हर हिन्दुस्तानी के खता में जमा करा देंगे. युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन आज तक किसी के खाते में न तो रुपया आया और न रोजगार मिला. राहुल ने कहा की मोदी गरीब व किसानों की नहीं सुनते. 

अमीरों का दिया साथ

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी ने हमेशा केवल अपने कारपोरेट मित्रों को समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि किसान जहां आत्महत्या कर रहे हैं वहीं पीएम परेशान किसानों को मुआवजा देने के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं. उन्हें गरीबों, किसानों और बेरोजगारों से कोई लेना-देना नहीं.

वादों से मुकरने का आरोप

राहुल ने रैली के दौरान कहा कि एक साल पहले नरेन्द्र मोदी चुनाव जीते और आप सभी उन वादों से परिचित हैं जो उन्होंने किए थे. उन्होंने अनेक वादे किए थे जिनमें कालाधन वापस लाना और प्रत्येक भारतीय के बैंक खाते में 15 लाख रुपए जमा करना, युवाओं को रोजगार और किसानों के उत्पाद के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी शामिल है. राहुल ने कहा कि कृपया मुझे बताइये, यहां कोई एक व्यक्ति ऐसा है जिसके खाते में 15 लाख रुपए हैं?