- राज्य में अब तक 52,35,751 लोगों का टीकाकरण

PATNA: चार दिनों के टीका उत्सव के दूसरे दिन राज्य में 1.49 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही राज्य में टीकाकरण की संख्या बढ़कर 52.36 लाख के पार पहुंच गई है। राज्य स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के अनुसार मंडे को 1.28 लाख लोगों को टीके की पहली और 20,457 लोगों को दूसरी डोज दी गई। समिति के अनुसार जिन 1.28 लाख लोगों को पहला टीका दिया गया उनमें 45-59 उम्र के लोगों की संख्या 67,197 और 60 से अधिक उम्र के लोगों की संख्या 60,225 है। इनके अलावा 1123 हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर को भी टीके की पहली डोज दी गई।

इनके अलावा मंडे को ही जिन 20,457 को टीके की दूसरी डोज दी गई उनमें 45-59 उम्र के कुल 5200 और 60 से अधिक उम्र के लोगों की संख्या 12236 है। शेष हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर को दूसरी डोज दी गई।

समिति ने बताया कि प्रदेश में अब तक 52,35,751 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इनमें टीके की पहली डोज लेने वाले 46,04,381 लोग हैं और दूसरी डोज लेने वालों की तादाद 6,31,370 है। बता दें इसके पूर्व रविवार को टीका उत्सव के पहले दिन प्रदेश में एक दिन में 2.06 लाख का टीकाकरण किया गया था।