-पटना में 2681 और बिहार में मिले 14794 नए पॉजिटिव

PATNA: राज्य में कोरोना के 14794 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें पटना के 2681 और गया के 767 संक्रमित शामिल हैं। संक्रमण के नए केस मिलने के बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1.10 लाख से ज्यादा हो गई है। कोरोना संक्रमण से बीते 24 घंटे में 105 लोगों की जान गई है। एक दिन में मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को और 11925 लोगों के स्वस्थ होने की जानकारी दी।

पटना में ज्यादा पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को जारी बुलेटिन में बताया कि आज पूरे प्रदेश में 94891 कोरोना टेस्ट किए गए। आज पटना से 2681 संक्रमित मिले हैं। जबकि गया से 767, नालंदा 618, वैशाली से 637, प। चंपारण से 516, जमुई से 538, औरंगाबाद से 534, समस्तीपुर से 498, सारण से 457, बेगूसराय से 462, भागलपुर से 417 मधुबनी से 411 और मुजफ्फरपुर से 461 संक्रमित मिले।

सभी जिलों में फैला संक्रमण

इन जिलों के अलावा अररिया से 187, अरवल से 145, बांका से 112, भोजपुर से 201, बक्सर से 132, दरभंगा से 290, पू। चंपारण से 232, गोपालगंज से 391, जहानाबाद से 78, कैमूर से 106, कटिहार से 245, खगडि़या से 321, किशनगंज से 164, लखीसराय से 103, मधेपुरा से 299, मुंगेर से 170, नवादा से 287, पूर्णिया से 371, रोहतास से 223, सहासा से 323, शेखपुरा से 328, शिवहर से 178, सीतामढ़ी से 166, सिवान से 348, सुपौल से 323 संक्रमित मिले हैं।

एक वर्ष में 2926 की हुई मौत

विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित रहे 105 लोगों की जान गई है। इसके पहले सोमवार को कोरोना संक्रमण से 82 लोगों की जान गई थी। बीते एक वर्ष में कोरोना संक्रमण की वजह से 2926 लोगों की जान जा चुकी है। विभाग की माने तो विगत 24 घंटे में 11925 लोगों ने कोरोना को पराजित भी किया है।