- राज्य में एक्टिव केस की संख्या 5 हजार के करीब पहुंची

- भागलपुर, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, गया में भी बढ़े एक्टिव केस

PATNA: बिहार में करीब पांच महीने बाद ट्यूजडे को बिहार से 1080 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससेपहले बीते वर्ष 31 अक्टूबर को एक दिन में 1018 संक्रमित मिले थे। एक हजार से ज्यादा संक्रमित मिलने के साथ ही राज्य में एक्टिव कोरोना मामले बढ़कर करीब 5 हजार हो गए हैं।

पटना में सबसे ज्यादा केस

कोरोना संक्रमण के मामले में पटना जिला की स्थिति चिंताजनक हो गई है। ट्यूजडे को पटना जिले से 486 पॉजिटिव मिले। इसके साथ ही पटना में एक्टिव मामलों की संख्या 2283 हो गई है।

भागलपुर, मुजफ्फरपुर में भी बढ़ा संक्रमण

पटना के साथ ही अब भागलपुर, मुजफ्फरपुर और जहानाबाद में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की माने तो मंगलवार को भागलपुर से 61, मुजफ्फरपुर से 60, जहानाबाद से 54, गया से 41, दरभंगा से 27, औरंगाबाद से 21 और मुंगेर से 18 पॉजिटिव मिले हैं।

81 हजार से अधिक टेस्ट किए गए

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में एक दिन में 81314 कोविड टेस्ट किए। टेस्ट की संख्या बुधवार से बढ़ाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की माने तो बुधवार से रोज कम से कम एक लाख टेस्ट करने क लक्ष्य है। जिसमें 70 फीसद टेस्ट आरटीपीसीआर से किए जाएंगे।

पांच दिन में मिले तीन हजार संक्रमित

राज्य में कोरोना किस तेजी से बढ़ रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज पांच दिन में राज्य में तीन हजार से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। एक अपै्रल को राज्य में एक्टिव केस 1907 थे, दो को बढ़कर 2363 हुए, तीन को एक्टिव केस बढ़कर 2942 हो गए। चरा अप्रैल को 3560, पांच अप्रैल के 4143 और छह अप्रैल को यह संख्या 4954 हो गई।