-पुलिस ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार, पड़ताल में जुटी

PATNA: पटना पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें मुख्य आरोपी वैशाली निवासी पंकज शर्मा डेढ़ महीने पहले ही बेउर जेल से छूटकर आया था। वही अपना गिरोह बनाकर डकैती की घटना को अंजाम देने जा रहा था। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने हथियार और सामान बरामद किया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि मुखबिर से सूचनाएं मिल रही थी की डेढ़ माह जेल से छूटा कुख्यात पंकज शर्मा राजधानी पटना में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं और उसके गुर्गे सक्त्रिय हो गये हैं .इसके बाद सिटी एसपी मध्य के नेतृत्व में टीम गठित की और टीम में कोतवाली डीएसपी डॉ। राकेश कुमार एवं थानाध्यक्ष रामाशंकर को शामिल किया गया। पंकज शर्मा अपने गिरोह संग डकैती की योजना बनाने के लिए जुटे थे और घटना को अंजाम देने के लिए निकलने ही वाले थे की पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कुख्यात पंकज शर्मा सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया । पुलिस ने तलाशी के दौरान दो देशी पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल, कार, चाकू, मोबाइल आदि बरामद किया है।

- कुख्यात पंकज पर दर्ज है 29 मामले

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार कुख्यात पंकज शर्मा पर राजधानी पटना को शास्त्रीनगर, कोतवाली ,गांधी मैदान, राजीव नगर, गर्दनीबाग, एस के पुरी, कदमकुंआ, हवाई अड्डा, वैशाली जिले के बिदुपुर, देसरी व महुआ सहित झारखंड के देवघर, पुटकी धनबाद में हत्या, लूट, रंगदारी, गोलीबारी, मारपीट के 29 मामले दर्ज हैं।