-चार जिले जहां नए पॉजिटिवों की संख्या 100 से कम

PATNA: बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के कुल 108010 सैंपलों की जांच में 12948 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.पटना जिले में सर्वाधिक 2498 नए संक्रमित पाए गए हैं। नालंदा जिला में 740, बेगूसराय जिला में 586, पश्चिम चंपारण जिला में 578, और समस्तीपुर जिले में 560 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। प्रदेश के चार जिले ऐसे हैं जहां पर नए कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 100 से कम पाई गई है। इसमें जहानाबाद में 77, कैमूर में 65, लखीसराय में 75 और शिवहर में 96 नए पॉजिटिव मिले हैं।

जिलों में पॉजिटिव मामले

बाकी सभी जिलों में 100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अररिया में 179, अरवल में 119, औरंगाबाद में 380, बांका में 151, भागलपुर में 316, भोजपुर में 160, बक्सर में 166, दरभंगा में 150, पूर्वी चंपारण में 343, गया में 419, गोपालगंज में 165, जमुई में 205, कटिहार में 458, खगडि़या में 227, किशनगंज में 138, मधेपुरा में 148, मधुबनी में 402, मुंगेर में 242, मुजफ्फरपुर में 480, नवादा में 150, पूíणया में 312, रोहतास में 207, सहरसा में 361, सारण में 364, शेखपुरा में 238, सीतामढ़ी में 104, सिवान में 218, सुपौल में 309 और वैशाली जिला में 481 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं.सैंपलों में 33, 843 आरटीपीसीआर जांच तो 71, 228 एंटीजन और 2939 ट्रूनेट विधि से जांचे गए। सरकारी अस्पतालों में आरटीपीसीआर के सिर्फ 25730 सैंपलों की जांच की गई। एंटीजन के 70,763 सैंपलों की जांच हुई। सरकारी अस्पतालों में पिछले 24 घंटों में 2939 ट्रूनेट के माध्यम से कोरोना के सैंपल जांच किए गए। इसके साथ ही कोरोना सैंपल जांच में प्राइवेट लैबोरेट्री द्वारा 8578 सैंपलों की जांच की गई।