- 10 हजार 25 लोग 60 वर्ष से अधिक उम्र के

PATNA: प्रदेश में तीसरे चरण का कोरोना टीकाकरण अभियान पांचवें दिन शुक्रवार को पूरी रफ्तार में दिखा। कुल 32 हजार 562 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली या दूसरी खुराक ली। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह समेत 15 हजार 470 लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक ली। इसमें से 11 हजार 750 लोग 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग या 45 से 59 वर्ष के बीमार आमजन थे। एक मार्च से शुरू हुए तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान में यह एक दिन में अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। पहली बार एक दिन में दस हजार 25 बुजुर्गो और 1725 बीमारों ने वैक्सीन ली। पटना के उदयन हॉस्पिटल में वैक्सीन की पहली डोज लेने के दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा, देश में बनी वैक्सीन लेते हुए मुझे बेहद गर्व की अनुभूति हो रही है। कोरोना महामारी के दौरान केंद्र व बिहार सरकार ने जिस तत्परता व उत्कृष्टता से कार्य किया, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।

छूटे वर्कर ने भी ली वैक्सीन

प्रथम व द्वितीय चरण में किसी कारणवश वैक्सीन नहीं ले सके स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर भी बड़ी संख्या में अस्पताल जाकर टीकाकरण करा रहे हैं। शुक्रवार को 3720 चिकित्साकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर ने पहली डोज ली। वहीं, मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों के साथ सभी 534 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, आयुष्मान भारत और सीजीएसएच से सम्बद्ध निजी अस्पतालों में टीकाकरण शुरू होने और ऑन द स्पॉट पंजीयन को रफ्तार बढ़ने का कारण बताया जा रहा है। सात मार्च तक टीकाकरण केंद्रों की संख्या 700 करने का स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है।