पटना ब्‍यूरो। जब भी जरूरत पड़ती है। वे लोग मदद को तैयार रहते हैं। यह शब्द हैं अपने इकलौते बेटे को खोने वाले रोहतास के बदलाडील गांव के रहने वाले तेजनारायण सिंह का। तेजनारायण सिंह के पुत्र ज्योति प्रकाश निराला एयर फोर्स मेें गरूड़ कमांडों यूनिट में तैनात थे। जम्मू के बांदीपोरा में पाक आंतकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन चंद्रगीर में वह शहीद हो गए थे। तेजनारायण सिंह के एक पुत्र के अलावा चार बेटियां थीं। पुत्र को खोने के बाद उन्हें चिंता इस बात की थी कि उनकी चारों बेटियों की शादी में भाई का फर्ज कौन निभायेगा। 2019 में उनकी दूसरी बेटी शशिकला की शादी थी। जिसमें भाई का फर्ज निभाने दर्जनों की संख्या में गरूड़ कमांडो पहुंचे थे।

सात साल बाद भी भाई के फर्ज को नहीं भूले गरूड़ कमांडो


तेजनारायण सिंह की चौथी बेटी सुनीता कुमारी जोकि बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर है। उनकी शादी चार मार्च को तय थी। तेजनारायण सिंह को इस बार भी फिक्र थी कि भाई का फर्ज कौन निभायेगा। वह गरूड़ यूनिट को शादी का निमंत्रण भेजते हैं। जिसके बाद गरूड़ कमांडो के 16 जवान शहीद के बहन की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचते हैं। शहीद के पिता तेजनारायण सिंह कहते हैं कि ज्योति को गए हुए अब सात साल हो गए हैं। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इतने साल बाद भी उसकी यादें यूनिट के लोगों ने संजो कर रखा है। जवान हर शादी के हर संस्कार में न केवल शामिल हुए बल्कि बरातियों के खाना खिलाने से लेकर सारी व्यवस्थाएं संभाली। नेग विध में एक दो नहीं बल्कि 16 कमांडों ने भाई का संस्कार संपन्न कराया।

हर पिता को देश सेवा के लिए अपने बेटा को तैयार रखना चाहिए


तेजनारायण सिंह कहते हैं कि उन्हें अपने बेटे को खोने का गम तो है लेकिन उससे भी ज्यादा गर्व है कि वह देश के लिए शहीद हुआ है। मुझे डिफेंस में जाने वाले सभी लड़के अपने बेटा की तरह लगता है। क्योंकि इससे मेरी भावनाएं जुड़ी है। जिस तरह से डिफेंस वाले शहीद होने के बाद भी शहीद के परिवार का ख्याल रखते हैं। वह रिश्ता अपने आप में अनूठा है। जो कभी खत्म नहीं होने वाला है।

शहीद की बहन पूरे गरूड़ यूनिट की बहन


शहीद ज्योति की बहन की शादी में शामिल होने आए गरूड़ कमांडो गौरव झा ने बताया कि उनकी पूरी टीम के लिए यह एक बेहद ही भावुक कर देने वाला पल है। ज्योति प्रकाश सर के साथ वह काम कर चुके हैं। वे बेहद ही साहसी और हिम्मत वाले इंसान थे। आतंकियों के खिलाफ कई ऑपरेशन में वे हिस्सा ले चुके थे और देश की सेवा करते हुए उन्होंने अपनी जान दी थी। जिसके लिए उन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र सम्मान भी मिला था। शहीद की बहन पूरे गरूड़ यूनिट की बहन है। हम ज्योति प्रकाश के परिवार को अपना मानते है।

सभी कर रहे हैं सैलूट


शहीद ज्योति प्रकाश निराला की चौथी बहन सुनीता कुमारी जोकि बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं उनकी शादी चार मार्च को बक्सर के धनसोई के रहने वाले राहुल कुमार से हुई है। राहुल खुद भी बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। सुनीता की शादी रोहतास के बिक्रमगंज के आनन्द नगर में संपन्न हुई थी। गरूड़ कमांडो के फर्ज अदायगी की सभी लोग सैलूट कर रह हैं।