-जलालपुर में हुई वारदात, एनएच को तीन घंटे तक किया बाधित

-दुकानदारों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर रोड जाम कर किया प्रदर्शन

CHAPRA: छपरा के जलालपुर थाना से थोड़ी दूरी पर बाजार में दो ज्वेलरी दुकानों का शटर उखाड़कर गुरुवार की देर रात चोरों ने 17 लाख रुपए के जेवर की चोरी कर लिए। शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर दुकानदार आक्रोशित हो गए और एनएच को साढ़े तीन घंटे तक जाम कर आवागमन बाधित कर दिया।

शटर तोड़कर की चोरी

पहली घटना थाना के बगल स्थित अमित ज्वेलरी नामक दुकान में हुई। चोरों ने पीछे से दरवाजे को तोड़कर चोरी कर ली, जबकि दूसरी घटना बनारस सिंह मार्केट स्थित चंदन ज्वेलरी दुकान में हुई। चोरों ने शटर तोड़कर घटना को अंजाम दिया। ज्वेलरी के मालिक शिवजी प्रसाद तथा चंदन ज्वेलरी के मालिक बिनोद सोनी हैं। चंदन ज्वेलरी से चोरों ने 7 लाख और अमित ज्वेलरी से 10 लाख के आभूषण की चोरी कर ली।

एसडीपीओ ने हटवाया जाम

विरोध में सड़क जाम की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ एमपी सिंह पहुंचे और लोगों से सड़क जाम हटाने के लिए आग्रह करने लगे। हंगामा कर रहे दुकानदारों की मांग थी कि चोरी गई संपत्ति पुलिस बरामद करने का आश्वासन दे तभी जाम हटाएंगे। आरोप था कि बाजार में पुलिस कभी गश्ती नहीं करती है। एसडीपीओ एमपी सिंह के प्रयास से लोगों ने जाम हटाया।