- अन्य बीमारियों वाले कैटेगरी में कम आ रहे वैक्सीन लेने

- केवल आधार कार्ड दिखा बुजुर्गो को वैक्सीन, 45 से 59 वर्ष वाले बीमार वाले सर्टिफिकेट दे रहे

patna@inext.co.in

PATNA :

वैक्सीनेशन का चक्र कोरोना के खिलाफ मजबूत लड़ाई सुनिश्चित करने का अभियान है, लेकिन तीसरे चरण में 60 से अधिक उम्र वाले बुजुर्गो की संख्या के मुकाबले अन्य बीमारी वाले यानी को-मोरबिड वाले 45 से 59 वर्ष के लोगों से बड़ी संख्या में वैक्सीन लेकर आगे हैं। एक मार्च से शुरू हुए इस तीसरे चरण के वैक्सीनेशन अभियान में राज्य भर में अब तक 2,58,105 लोगों ने वैक्सीन लिया है। इसमें 10 मार्च को राज्य भर में वैक्सीन लेने वालों की संख्या 30,554 है। वहीं, 45 से 59 वर्ष के लोगों में 10 मार्च को राज्य भर में 3217 लोगों ने ही वैक्सीन लिया। इस कैटेगरी में अब तक 43045 लोगों ने वैक्सीन ली। जानकारी हो कि बुजुर्गो के लिए केवल आधार कार्ड के आधार पर वैक्सीन दिया जा रहा है। जबकि 45 से 59 वर्ष के लोगों को मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर वैक्सीन दिया जा रहा है।

पटना की स्थिति

पटना में भी बुजुर्गो ने बढ़चढ़कर वैक्सीन लिया है जबकि 45 से 59 वर्ष के अन्य बीमारियों वाले लोगों की संख्या काफी कम है। सिविल सर्जन ऑफिस, पटना से मिली जानकारी के अनुसार 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों में अब तक 14007 लोगों ने वैक्सीन ली। जबकि 45 से 59 वर्ष वाले लोगों में 1568 लोगों ने वैक्सीन ली। इसमें बुधवार को 51 और 156 ने प्राइवेट संस्थानों में वैक्सीन लगाई।

कोट

अभी समस्या वैक्सीन लेने वालों के लिस्ट के अपडेशन की है। यह देखा जा रहा है कि वैक्सीन लोगों को मिल जाने के बाद भी उससे संबंधित डाटा उसी दिन अपडेट नहीं किया जा रहा है। इसलिए संख्या कुछ कम आ रही है।

- डॉ विभा कुमारी, सिविल सर्जन, पटना