पटना (ब्यूरो)। बिहार के पटना में बालू घाट पर छापेमारी की गई है। जिले के बिहटा थाना के अमनाबाद सोन नदी तट पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त छापा पड़ा है। इस दौरान कई पोकलेन मशीन को पुलिस ने जब्त किया है। बताया जा रहा है कि अवैध खनन में ये पोकलेन मशीन लगी थी। मौके पर इस वक्त भारी संख्या में पुलिस बल की टीम मौजूद है।

बिहटा में बालू घाट पर छापा
बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी और हत्या की घटना में लापता दो लोगों के शव पटना के गंगा नदी के एनआईटी घाट से मिलने के बाद जिला प्रशाशन के होश उड़ गए। पटना एसएसपी ने दानापुर एएसपी और एसडीओ के साथ मिलकर एक विशेष टीम गठित की और रविवार को अमनाबाद में चारों ओर से नाकेबंदी करते हुए गांव को घेर लिया। सोन किनारे अवैध रूप से लगे लगभग दर्जनों पोकलेन मशीनों को जब्त किया गया है। साथ ही कई मशीनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। लगभग बीस मशीन को जब्त कर उनके संचालक पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

क्या कहते हैं एसएसपी
एसएसपी, मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि प्रशासन ने 18-20 पोकलेन मशीन को अवैध खनन को लेकर छापेमारी के दौरान जब्त किया है। बालू घाट पर हुए गोलीकांड में अभी तक 24 लोगों के ऊपर नामजद किया गया है। जिसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लापता शत्रुघ्न राय के परिवार की तरफ से स्थानीय बिहटा थाना में लापता होने का मामला दर्ज कराया गया है। फिलहाल बिहटा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जो भी इस कांड में दोषी हैं उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा