- संक्रमण दर 1.93 फीसदी के करीब

- 50 दिन बाद मिले 1785 संक्रमित

- लंबे अर्से बाद मौत के आंकड़ों में गिरावट

PATNA : सूबे से करीब 50 दिन के बाद दो हजार से कम संक्रमित मिले। हालांकि मौसम की मार की वजह से 24 घंटे में अन्य दिनों की अपेक्षाकृत कम टेस्ट किए गए। आज 1785 पॉजिटिव मिले। इसके पहले आठ अप्रैल को राज्य से 1911 पॉजिटिव मिले थे। पटना से 138 संक्रमित मिले। सुखद यह है कि एक लंबे अर्से के बाद प्रदेश में कोरोना से मौत के आंकड़ों में बड़ी गिरावट आई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 61 लोगों की मौत हुई है। विभाग ने आज 92173 टेस्ट होने की जानकारी दी।

सिर्फ पटना और बेगूसराय से मिले 100 से ज्यादा नए केस

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सूबे के 38 में मात्र दो जिले ऐसे हैं, जहां शुक्रवार को भी सौ से ज्यादा नए पाजिटिव केस सामने आए हैं। पटना जिले से जहां 238 नए संक्रमित मिले, वहीं बेगूसराय से 129 नए मामले मिले हैं।

चार जिले ऐसे जहां 10 से कम संक्रमित मिले

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार चार जिले ऐसे हैं, जहां से 10 से कम संक्रमित आज मिले। भोजपुर से नौ, कैमूर से पांच, नवादा से छह तो शेखपुरा से सात संक्रमित मिले हैं।

एक्टिव केस घंटे और रिकवरी रेट भी बढ़ा

सूबे में एक्टिव केस घटकर 24809 रह गए हैं। विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 5362 लोगों ने कोरोना को शिकस्त दी है। सूबे का रिकवरी रेट बढ़कर 95.76 फीसद हो गया है।

मौत के आंकड़ों में आई गिरावट

विगत काफी दिनों से संक्रमण से लगातार बड़ी संख्या में लोग मर रहे थे। दूसरी लहर में अमूमन रोज 80 से 111 लोगों की मौत हो रही थी। शुक्रवार को 61 लोगों की मौत की सूचना विभाग ने दी। कोरोना संक्रमण से विगत 15 महीने में 5,004 लोगों की मौत हो चुकी है।