पटना (ब्यूरो)। रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के बैरिया स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डा पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से पटना शहर के लिए टेंपो और ई रिक्शा का परिचालन मंगलवार से शुरू हो गया। यात्रियों के लिए इस सेवा का उद्घाटन तीन टेंपो व एक ई रिक्शा यूनियनों एवं बस टर्मिनल के अधिकारियों द्वारा किया गया। बिहारभर तथा दूसरे प्रदेश की बसों से यहां उतरने तथा प्रस्थान के लिए यहां पहुंचने वाले यात्रियों के लिए चौबीस घंटे टेंपो की सुविधा उपलब्ध होगी।

बस टर्मिनल के कार्यपालक पदाधिकारी सिद्धार्थ हर्षवर्धन ने बताया कि पटना शहर के किसी भी क्षेत्र में जाने तथा बस स्टैंड आने के लिए बिहार राज्य परिवहन निगम द्वारा टेंपो व ई रिक्शा का निर्धारित किराया देना होगा। साझेदारी में प्रति सवारी न्यूनतम किराया दस रुपए और अधिकतम 60 रुपए है। वहीं, रिजर्व टेंपो व ई रिक्शा के लिए न्यूनतम किराया एक सौ रुपए और अधिकतम 350 रुपए है। उन्होंने बताया कि स्टैंड में 70-70 टेंपो व ई रिक्शा के ठहराव की व्यवस्था जरूरी सुविधाओं के साथ उपलब्ध है। अभी विभिन्न रूट के लिए तीस टेंपो व 25 ई रिक्शा से सेवा आरंभ की गयी है। जल्द ही यहां से यात्रियों को प्रीपेड टैक्सी की सुविधा भी मिलने लगेगी। टेंपो चालकों एवं यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा की व्यवस्था की गयी है। उद्धाटन के अवसर पर बस टर्मिनल के प्रबंधक सुधीर कुमार, सहायक अभियंता अनिल कुमार, बिहार राज्य आटो रिक्शा टेंपो चालक संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा, पटना जिला आटो चालक संघ के महासचिव बिजली प्रसाद, महानगर ई रिक्शा चालक संघ के महासचिव रवि रंजन सोनी, आटो मेंस यूनियन के सचिव पप्पू कुमार समेत अन्य थे।

पहचान पत्र प्राप्त चालक ही देंगे सेवा, गेट दो से होगा प्रवेश व निकास

टेंपो व ई रिक्शा का परिचालन शुरू करने से पूर्व यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ कार्यपालक पदाधिकारी सिद्धार्थ हर्षवर्धन ने बैठक कर सभी ङ्क्षबदुओं पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि यूनियन से पहचान पत्र प्राप्त चालक ही टर्मिनल परिसर से परिचालन करेंगे। गेट संख्या दो से टेंपो के प्रवेश व निकास के लिए मार्ग चिह्नित कर दिया गया है ताकि चालक व यात्री को दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कोलकाता, झारखंड समेत अन्य राज्यों के लिए हर दिन लगभग सात सौ बसों का परिचालन इस टर्मिनल से हो रहा है।