PATNA :

पटना में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 255 नए मामले मिले हैं। नए मामलों में पीएमसीएच के लैब टेक्नीशियन समेत शहर के अन्य इलाकों से पेशेंट मिले हैं। शनिवार को पीएमसीएच में आरटीपीसीआर पर 456 और एंटीजन किट पर 192 सैंपल की जांच की गई। इसमें आरटी पीसीआर से 8 और एंटीजन किट से 12 पॉजिटिव मामले मिले हैं। पटना मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर विद्यापति चौधरी ने बताया कि शनिवार को और 38 पेशेंट एडमिट थे जबकि किसी पेशेंट की मौत नहीं हुई है। एम्स पटना में बिहार सरकार के मंत्री कपिलदेव कामत की स्थिति नाजुक बनी हुई है। नोडल ऑफिसर डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। जबकि एमएलए सर्वजीत की हालत में सुधार हुआ है। शनिवार को यहां कुल 185 पेशेंट एडमिट थे। इसमें 73 आईसीयू में है और 19 हाई फ्लो ऑक्सीजन पर रखे गए हैं। जबकि एनएमसीएच में 13 पेशेंट एडमिट है। पटना में अब तक 27 हजार 806 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यहां एक्टिव केसेस की संख्या 2401 है। अब तक 229 लोगों की मौत हुई है।