- पीएमसीएच में 601 जांच में से 68 की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

- 31 हजार 220 संक्रमितों में से 28 हजार 551 लोग हो चुके कोरोना मुक्त

PATNA :

राजधानी पटना में मंगलवार को एक डॉक्टर समेत 272 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके अलावा एम्स में एक और पीएमसीएच में भर्ती तीन संक्रमितों की मौत हो गई। बिहार पोर्टल के अनुसार अब तक जिले में 31 हजार 220 संक्रमितों में से 28 हजार 551 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 2437 इलाजरत हैं। अब तक 232 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

आंकड़ों में पीएमसीएच :

- 601 जांच, 68 पॉजिटिव

- संक्रमितों में एक पटना का डॉक्टर।

- 41 कोविड वार्ड में भर्ती।

-बक्सर, बेगूसराय के बुजुर्ग और पश्चिमी चंपारण के 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत।

एक नजर में एम्स :

- पटना के तीन समेत 11 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव।

- 195 संक्रमित हैं भर्ती।

- एक डॉक्टर समेत 13 डिस्चार्ज।

- सहरसा के 76 वर्षीय वृद्ध की मौत।

एनएमसीएच में भी बढ़े संक्रमित :

- एकनए समेत कुल 18 संक्रमित भर्ती

- सात मरीज आइसीयू, 11 ऑक्सीजन पर

-------------------

57 नमूनों की जांच के साथ आरटीपीसीआर जांच शुरू

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के माइक्रो बायोलॉजी विभाग में कोरोना जांच के लिए लगी आरटीपीसीआर मशीन से आखिरकार दो महीने बाद मंगलवार को जांच शुरू हो गयी। पहले दिन 57 लोगों के नमूनों की जांच की गयी। अधीक्षक डॉ। विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इन नमूनों की जांच रिपोर्ट बुधवार को मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब एनएमसीएच में हर दिन 500 नमूनों की जांच इस मशीन की मदद से हो सकेगी। आइजीआइएमएस में हुई दो पॉजिटिव व दो निगेटिव नमूनों की जांच एनएमसीएच में करके इसकी रिपोर्ट का मिलान किया गया। जांच के लिए अंतिम स्वीकृति आरसीआरएमआर पुणे से मिलने का इंतजार है।