पटना (ब्यूरो)। खाजेकलां थाना के सामने शनिवार की भोर लगभग 5:15 बजे अशोक राजपथ पर निर्माण कंपनी के ट्रक की टक्कर से तीन बिजली आपूर्ति ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया। एक ट्रांसफार्मर पोल पर लटक गया जबकि दूसरा पुराने मकान की छत पर जा गिरा और तीसरा ट्रांसफार्मर मुख्य सड़क अशोक राजपथ पर गिर गया। सड़क पर ट्रांसफार्मर का तेल बहने के कारण गुजरने वाली कई बाइक फिसल गयी। पादरी की हवेली विद्युत कार्यालय के सहायक विद्युत अभियंता राजेश कुमार वर्णवाल ने यातायात थाना में जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड तथा ट्रक के मालिक के खिलाफ 30 लाख 24 हजार नुकसान का मामला दर्ज कराया। तीनों ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से खाजेकलां फीडर से बिजली आपूर्ति बंद हो गयी। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत प्रभावित इलाकों में बिजली बहाल की गयी।

हिरासत में ट्रक चालक

पटना सिटी विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अभय रंजन ने बताया कि शनिवार की भोर लगभग 5:15 बजे यह घटना घटी है। खाजेकलां थाना के एएसआई अरूण कुमार ङ्क्षसह ने ट्रक का पीछा कर पादरी की हवेली के समीप ट्रक को रोका तथा चालक को हिरासत में लिया।

कई मुहल्लों में बिजली बाधित

कार्यपालक अभियंता ने बताया कि तीनों ट्रांसफार्मर से जुड़े डंका कूंचा, जिरिया तमोली की च्ली, मच्छरहट्टा, खाजेकलां समेत आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों की बिजली बाधित हुई है। उमस भरी गर्मी में नागरिक व दुकानदार परेशान रहे। सुबह में प्रभावित मोहल्लों के नागरिकों के घरों का मोटर नहीं चलने से पेयजल समस्या का सामना करना पड़ा। शाम तक ट्रांसफार्मर बदलने की प्रक्रिया जारी है।