पटना (ब्यूरो)। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के बैनर तले 23 दिसंबर को राजधानी में भूकंप सुरक्षा रैली निकाली गई। पाटलिपुत्र गोलंबर के पास स्थित मैदान से सुबह 10 बजे रैली को प्राधिकरण के सदस्य पीएन राय, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, प्राधिकरण के सचिव मीनेंद्र कुमार, एनसीसी उड़ान के ब्रिगेडियर प्रदीप, पटना के पुलिस अधीक्षक (यातायात) अनिल कुमार, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन ) संतोष कुमार झा, शिक्षाविद् डॉ अतुल आदित्य पांडेय, डीपीआरओ लोकेश कुमार झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली दो अलग-अलग मार्गों पर विभिन्न रास्तों और मोहल्लों से गुजरती हुई भूकंप सुरक्षा जागरुकता का संदेश लिए आगे बढ़ी। रैली का समापन एएन कॉलेज परिसर वाया विवेकानंद मार्ग और एजी कॉलोनी वाया राजीव नगर)स्थित पार्क में हुआ। रास्ते में भूकंप सुरक्षा से जुड़े नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को जागरूक किया गया। रैली में इस बात पर जोर दिया गया कि 'आपदा नहीं हो भारी, यदि पूरी हो तैयारी'


रैली में प्राधिकरण से जुड़े प्रोफेशनल्स व कर्मियों के साथ-साथ एनसीसी कैडेट्स, न्यू राजकीय पॉलिटेक्निक, पाटलिपुत्र, मिलर उच्च विद्यालय, चंद्रा उच्च विद्यालय, कुर्जी, आईटीआई, दीघा, नेहरू युवा केंद्र, भारत स्काउट एंड गाइड्स, एनएसएस, इंटरनेशनल स्कूल, रुबन हॉस्पिटल, प्रशिक्षित अभियंता, एसडीआरएफ, बिहार गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवाएं से जुड़े छात्र, जवान व प्रतिनिधि शामिल हुए। भूकंप से होनेवाले नुकसान और इसके जोखिम को कम करने के लिए राज्य सरकार के निर्णय के आलोक में प्राधिकरण भूकंपरोधी भवनों के निर्माण एवं सुरक्षा हेतु आम लोगों को जागरूक करने का निरंतर प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में यह रैली निकाली गई। प्राधिकरण की ओर से राज्य के सभी जिलों में प्रखंड स्तर पर अब तक कुल 19782 अनुभवी राजमिस्त्रियों एवं 2676 अभियंताओं को भूकंपरोधी मकान बनाने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। भूकंपीय गतिविधियों के सतत अध्ययन एवं डाटा संग्रह-विश्लेषण हेतु बिहार भूकंपीय दूरमापी तंत्र की स्थापना का कार्य प्रगति पर है।
गौरतलब है कि राज्य के सभी जिले भूकंप के किसी न किसी खतरनाक जोन में आते हैं। नेपाल की सीमा से सटे आठ जिले भूकंप के सर्वाधिक खतरनाक जोन-5 में आते हैं, वहीं राजधानी पटना सहित 24 जिले भूकंपीय जोन-4 एवं शेष छह जिले भूकंपीय जोन-3 के अंतर्गत आते हैं।