PATNA : अब बिल्डरों की निगरानी और तेज हो जाएगी। कहीं भी कोई गड़बड़ी हुई तो खुफिया विंग्स पहुंच जाएगी और कार्रवाई कर देगी। यह सख्ती सरकार की स्वीकृति के बाद हुआ है। बिहार सरकार ने रेरा में 39 पदों पर स्वीकृति दी है जिसमें कई अहम पद भी शामिल है।

फाइलों का हल्का होगा बोझ

रेरा लागू होने के बाद शिकायतों में तेजी आ गई। दिनों दिन बढ़ता फाइलों का बोझ अफसरों की टेंशन बढ़ाने लगा था। कार्यालय तो शुरु कर दिया गया था लेकिन कर्मचारियों की कमी के कारण काम निपटाने में काफी समस्या हो रही थी। ऐसे में सरकार से नियुक्ति को लेकर डिमांड किया जा रहा था।

अब रिटायरमेंट से नहीं चलेगा काम

अब रेरा में रिटायर अधिकारियों से नहीं बल्कि नए उम्र के कर्मचारियों, पदाधिकारियों के जिम्मे निगरानी होगी। अभी तक रेरा में सरकार की तरफ से महज चार पदों पर ही स्वीकृति थी लेकिन अब 39 पदों पर नई भर्ती से बड़ा बदलाव होगा।