PATNA CITY : अगमकुआं थाना एरिया के भागवतनगर के नया टोला स्थित संस्थान में पूर्वाह्न में आग लग गई। इसमें डायरेक्टर का चैंबर चपेट में आ गया। इस कारण से यहां होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया।

अचानक से लगी आग

सिद्धार्थ इंसटीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर हैं दलजीत खन्ना। उनके चैंबर में पूर्वाह्न करीब क्0 बजे आग लग गई। कुछ समय पूर्व ही संस्थान खुला था। आग लगने के कारण रखा कंप्यूटर, लैपटॉप, फर्नीचर, डाक्यूमेंट्स आदि जल गया। सूचना मिलने के बाद फायर आफिसर श्याम बिहारी राम खुद नैनो वाहन लेकर पहुंचे और आग पर काबू पाया। निदेशक के अनुसार आग लगने की घटना में करीब चार लाख की संपत्ति जल गई। इस कारणसे यहां संडे को होने वाला स्कील डेवलपमेंट के एग्जाम को रद्द कर दिया गया। इस कारण से बाहर से आए परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा दिए निराश लौटना पड़ा। वे सब परीक्षा रद्द किए जाने का विरोध भी नहीं कर सके। कारण कि आग लगने की घटना को आंखों को देखा था।

आग लगने की सूचना पूर्वाह्न क्0.ख्फ् में मिली और एक यूनिट नैना वाहन जाकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट प्रतीत होता है।

श्याम बिहारी राम, फायर आफिसर, सिटी फायर स्टेशन