-अक्षर आंचल योजना के तहत नवसाक्षर 15 से 45 आयु वर्ग की महिलाएं हुई शामिल

PATNA: राज्य सरकार द्वारा संचालित महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत नवसाक्षर हुई 15 से 45 आयु वर्ग की 4,54,744 महिलाएं रविवार को प्रदेश भर में संकुल संसाधन केंद्रों पर आयोजित बुनियादी साक्षरता परीक्षा में शामिल हुई। नशिक्षा निदेशक सतीशचंद्र झा के मुताबिक परीक्षा में पूरे राज्य से कुल 5,41,240 नवसाक्षर महिलाओं का शामिल होने का लक्ष्य था, लेकिन किन्हीं कारणों से 86,496 महिलाएं परीक्षा में शामिल नहीं हो पाई। अब इन महिलाओं को आगे की परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।

केंद्रों पर तिलक लगा स्वागत

निदेशक ने बताया कि कई परीक्षा केंद्रों की सजावट बैनर, फूल, बैलून, रंगोली आदि से की गई थी। परीक्षा केंद्रों पर नवसाक्षर महिलाओं का उत्साहव‌र्द्धन भी किया गया। इतना ही नहीं, बताया गया कि कई केंद्रों पर चाय-नाश्ता का प्रबंध भी किया गया था तो कई केंद्रों पर तिलक लगाकर परीक्षार्थियों का स्वागत किया गया। इसके साथ ही अधिकतर नवसाक्षरों ने अनुभव शेयर करते हुए इस जिंदगी के लिए यादगार बताया। राजधानी पटना के शेखपुरा, खाजपुरा, अदालतगंज और गजाधरचक स्थित परीक्षा केंद्रों पर जन शिक्षा निदेशक सतीश चंद्र झा ने भ्रमण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उपनिदेशक विजय कुमार हिमांशु, सहायक निदेशक रमेश चंद्र और प्रीति परिहार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों में आयोजित परीक्षा की जानकारी ली।