पटना ब्यूरो। 14वीं राज्यस्तरीय बॉडी बिल्डर्स चैम्पियनशिप में प्रदेशभर से लगभग 400 युवा बॉडी बिल्डरों ने संगीत की धुन पर थिरकते हुए अपने शरीर का प्रदर्शन किया। 55 किग्रा,60 किग्रा, 65 किग्रा, 70 किग्रा, 75 किग्रा व 80 किग्रा वर्ग में क्रमश: गया के आर्यन गर्ग, पूर्णिया के सागर कुमार, गया के अमित कुमार, पूर्णिया के संदीप कुमार, पटना के सुमित कुमार, व सारण के आकाश कुमार सिंह ने प्रथम स्थान पर रहते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं 55 किग्रा वर्ग में मनोहर कुमार द्वितीय, पीयूष आनंद तृतीय, 60 किग्रा वर्ग में मंजीत कुमार द्वितीय, नूर अली तृतीय, 65 किग्रा वर्ग में निखिल कुमार द्वितीय, रौशन कुमार तृतीय, 70 किग्रा वर्ग में निशित राज द्वितीय, सुजीत कुमार तृतीय, 75 किग्रा वर्ग में विवेक कुमार द्वितीय , आरिफ सिद्दीकी तृतीय, 80 किग्रा वर्ग में विवेक कुमार व सन्नी कुमार व्याहुत तृतीय स्थान पर रहे।
पाटलीपुत्र स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में न्यू बिहार बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेश एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक पूर्व विधान पार्षद डॉ रणबीर नंदन, खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेन्द्र, न्यू बिहार बॉडी विल्डिंग एवं फिटनेश एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सुंदर, सचिव विजय कुमार सिंह व देश स्तर के बॉडी बिल्डर राजू खान ने दीप प्रज्जवलित कर व हनुमान जी की आरती कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। साथ ही विजेता प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ नंदन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से से मांग की है कि वह राज्य के स्कूलों में बॉडी बिल्डिंग के प्रति सजगता को लेकर प्रशिक्षण की व्यवस्था कराए। इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवा अपना सेहत सुधार कर सकते हैं। वहीं खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश में मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत सरकारी नौकरी दे रही है। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, संयुक्त सचिव उपेन्द्र कुमार, संगठन सचिव सूर्यभानु गुप्ता सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।