-कुल मृतकों की संख्या हुई नौ

-नाविक और नौका मालिक पर केस दर्ज करने के डीएम ने दिए आदेश

KHAGARIYA: खगडि़या-मानसी के बीच मंगलवार की शाम को उफनती बूढ़ी गंडक की धार में हुई नौका दुर्घटना में बुधवार को पांच और शव बरामद होने से मृतकों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। दुर्घटना के कारण करीब डेढ़ दर्जन यात्री डूब गए थे। मंगलवार को उनमें से चार लोगों के शव बरामद किए गए थे तथा अन्य आधा दर्जन से अधिक लोग लापता हो गए थे। कुछ लोग तैर कर नदी से बाहर आ गए थे या नाविकों द्वारा बचा लिए गए थे। बुधवार को बरामद शव उन्हीं लापता लोगों के बताए जा रहे हैं। यह हादसा अचानक तेज आंधी आने के कारण बीच नदी में नाव के असंतुलित हो जाने से हुआ था। उस पर खगडि़या व मुंगेर जिले के महिलाएं व बच्चे सवार थे।

अधिकारी कर रहे कैंप

एसडीआरएफ की टीम द्वारा लापता लोगों की खोजबीन का कार्य अब भी जारी है। इसके तहत संसारपुर घाट को अस्थाई कैंप स्थल बनाया गया है। वहां डीएम आलोक रंजन घोष, एसपी मीनू कुमारी सहित कई अधिकारी कैंप किए हुए हैं। एसडीआरएफ द्वारा मंगलवार को तेज आंधी चलने की सूचना देकर नाविकों को नौका परिचालन से मना किए जाने के बावजूद उसका परिचालन करने को लेकर जिलाधिकारी ने नाव के मालिक व चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।

अबतक नौ शव बरामद किए गए हैं। कितने लोग लापता है स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। मृतकों के स्वजनों को उचित पहचान कर चार-चार लाख के चेक उपलब्ध कराये जा रहे हैं। नौका मालिक व नाविक पर केस दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं।

-आलोक रंजन घोष, डीएम, खगडि़या