-उथल-पुथल के दौर में सीएम आवास जाकर मिले सभी विधायक

PATNA: राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बसपा के एक विधायक जदयू में जा चुके हैं। इसी बीच बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के पांचों विधायकों ने गुरुवार को मुयमंत्री आवास जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की, जिसके बाद राजनीति फिर गरमाने लगी है। चर्चा के केंद्र में पांचों विधायकों की मंशा है। इस चर्चा ने तब और जोर पकड़ लिया, जब पता चला कि कुछ ही देर पहले विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी नीतीश कुमार से मुलाकात की है। आखिर क्या है माजरा? विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम (ऑल इंडिया) ने राजग और महागठबंधन से अलग गठबंधन बनाकर बिहार में प्रत्याशी उतारे थे और पांच सीटें जीती थीं। स्पीकर के चुनाव में सबने महागठबंधन को समर्थन दिया। किंतु अब क्या हो गया कि पांचों ने नीतीश कुमार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। इस दौरान जदयू के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे।

सीमांचल की समस्याओं को लेकर गंभीर

सवाल मौजूं है। क्योंकि दो दिन बाद किसान आंदोलन के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की ओर से मानव श्रृंखला का आयोजन होने वाला है। नीतीश कुमार से मिलने वालों में एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अख्तरुल ईमान, इजहार अशफी, अंजर नईमी, शाहनवाज़ आलम और रूकनुद्दीन थे। हालांकि दैनिक जागरण से इजहार अशफी ने कहा कि वे लोग इलाके की समस्याओं को लेकर गए थे। मुख्यमंत्री से अच्छी गुफ्तगू हुई। उन्होंने आश्वासन दिया है कि आप लोगों की बताई सारी समस्याओं का समाधान होगा। इजहार ने कहा कि मुख्यमंत्री पहले भी सीमांचल की समस्याओं को लेकर गंभीर रहे हैं। इसलिए भरोसा है कि हमारी मांगें पूरी करेंगे।