-5000 वाहन चालकों से वसूला गया जुर्माना

-30 चौक-चौराहों पर पटना में पुलिस कर रही वाहनों की जांच

PATNA : कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन की घोषणा की गई है। बावजूद इसके लोग नियमों का पूरी तरह पालन नहीं कर रहे। पाबंदी होने के बावजूद लोग तफरी के लिए वाहन लेकर सड़कों पर निकल रहे हैं। ऐसे लोगों पर यातायात पुलिस की नजर है। लॉकडाउन के दौरान नियम तोड़ने वाले चार हजार 837 वाहनों का चालान पुलिस ने काटा है। वहीं, उनसे साढे़ 54 लाख 57 हजार रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया है।

लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने की जिम्मेवारी पुलिस को दी गई है। इसके मद्देनजर पुलिस की अलग-अलग टीमें कार्रवाई कर रही है। बेवजह सड़कों पर निकलने वाले वाहनों पर कार्रवाई के लिए पटना के करीब 30 चौक-चौराहों पर यातायात पुलिस तैनात है। पुलिस की टीम संदिग्ध लोगों के वाहन को रोककर उनसे वजह पूछ रही है। वजह सही नहीं होने पर वाहन चालकों से दो हजार रुपए का जुर्माना वसूला जा रहा है।

यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन शुरू होने के बाद 11 मई तक कुल 2760 वाहन चालकों पर कार्रवाई करके उनसे 31 लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया। जबकि 12 से 19 मई तक 2077 चालकों पर कार्रवाई की गई। ऐसे लोगों से 22 लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान कई वाहन जब्त भी किए गए।

--------

यातायात पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई और वसूला गया जुर्माना

तारीख--वाहन--जुर्माना (रुपए में)

पांच से 11 मई--2760--31,69,500

12 मई--191--2,23,500

13 मई --272--2,82,000

14 मई--252--2,92,500

15 मई--217--2,48,000

16 मई--252--2,34,500

17 मई--279--3,08,500

18 मई--305--3,62,500

19 मई--309--3,36,500