- बोलेरो से 13 लाख रुपये लेकर जा रहे थे कर्मी, सात लाख रुपये बच गए

- कंपनी के चालक और क्लर्क नकदी लेकर जा रहे थे दीदारगंज स्थित प्लांट में

PATNA : बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए सोमवार को पत्रकार नगर के रोड़ नंबर पांच के पास दिनदहाड़े मगध टीएमटी सरिया के दो कर्मियों को गोली मारकर छह लाख रुपए लूट लिए। कार में सवार एक और कर्मी सुरेंद्र प्रसाद बाल-बाल बचे गए। उनके पास रखे सात लाख रुपए भी सुरक्षित रह गए। कंपनी के कर्मियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बैग के अंदर 13 लाख रुपये होने की बात कही थी। बाद में पुलिस ने स्पष्ट किया कि सिर्फ छह लाख की लूट हुई है। घायलों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि छह लाख रुपये की लूट हुई है। लुटेरों की पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

बाइक से आए और कर दी फायरिंग

जानकारी के अनुसार, राजेंद्र नगर में मगध टीएमटी सरिया कंपनी का कार्यालय है। सोमवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कार्यालय से अकाउंटेंट सुरेंद्र प्रसाद और क्लर्क रणजीत कुमार श्रीवास्तव बैग में रुपये लेकर बोलेरो कार से चालक अजय राम के साथ दीदारगंज स्थित प्लांट के लिए निकले। वे कॉलेज ऑफ कॉमर्स और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के बीच रोड नंबर पांच से घुसे ही थे कि चार-पांच बाइक पर सवार करीब आठ-दस अपराधियों ने कार पर एकाएक फाय¨रग शुरू कर दी। इसके बाद गाड़ी का गेट खोल कर रणजीत के पास रहे रुपयों से भरा बैग लूट लिया। बदमाशों की नजर सुरेंद्र प्रसाद के बैग पर नहीं पड़ी जिसमें सात लाख रुपये थे। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे हवाई फाय¨रग करते हुए फरार हो गए। चालक को एक जबकि अकाउंटेंट को दो गोली लगी है।