-सैटरडे को पटना जिले में छह हजार को लगाई गई वैक्सीन

PATNA: पटना जिले में एक मार्च से 13 मार्च तक करीब 60 हजार लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन दी गई। इसमें वैक्सीन का फ‌र्स्ट और सेकेंड डोज लेने वाले हेल्थ केयर वर्कर, 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले और अन्य बीमारियों से ग्रसित 45 से 59 वर्ष के लोग शामिल हैं। इसकी जानकारी पटना की सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने दी। उन्होंने बताया कि सैटरडे को पटना में शाम 5 बजे तक 6240 लोगों को वैक्सीन दी गई। इसमें सरकारी और प्राइवेट संस्थानों के सेशन साइट शामिल रहे। हालांकि यह संख्या फ्राइडे से कम है। फ्राइडे को पंचायती राज के प्रतिनिधियों की ओर से जागरूकता अभियान चलाकर बड़ी संख्या में बुजुर्गो को शामिल किया गया था। 12 मार्च को शाम 5 बजे तक 8 हजार लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई थी।

नोडल अफसर ने लिया टीका

सैटरडे को पटना एम्स के नोडल अफसर (कोविड-19) डॉ संजीव कुमार ने कोरोना वैक्सीन का सेकेंड डोज लगाया। उन्होंने बताया कि वे बिल्कुल स्वस्थ्य हैं। कहा कि जिन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं ली है वे इसे जरूर लें। ताकि खुद और सोसाइटी को भी सेफ रहने में सभी का योगदान हो.सैटरडे पटना एम्स के लिए खास रहा। नोडल अफसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि यहां के माइक्रोबायलॉजी डिपार्टमेंट ने 3 लाख आरटीपीसीआर टेस्ट का रिकार्ड बनाया। जिसमें 8345 केसेज के मामले पॉजिटिव आए हैं।