- सबसे ज्यादा सहरसा से 11 पाजिटिव मिले

- 10 जिलों से नहीं मिले एक भी नया संक्रमित

PATNA : पटना जिले से तीन कोरोना पॉजिटिव समेत राज्य से मंगलवार को 67 नए केस मिले हैं। 1.51 लाख से अधिक टेस्ट में यह नए संक्रमण के मामले सामने आए। हालांकि राहत भरी खबर है कि विगत चार दिनों से संक्रमण की वजह से किसी की जान नहीं गई है।

483 रह गए केस

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि सोमवार-मंगलवार मिलाकर कुल 151196 टेस्ट किए गए। जिसमें 0.04 फीसदी रिपोर्ट यानी 67 पॉजिटिव केस मिले। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित रहे और 51 लोगों ने इस महामारी को पराजित किया। राज्य में स्वस्थ दर 98.60 फीसदी हो गई है, जबकि कोविड के एक्टिव मामले घटकर महज 483 रह गए हैं।

10 जिलों से एक भी केस नहीं

विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पटना समेत 27 जिलों से दो-तीन की संख्या में संक्रमित मिले, जबकि 10 जिले ऐसे हैं जहां से जांच में कोई भी नया पाजिटिव मरीज नहीं मिला। संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सहरसा से मिले हैं। यहां सेकुल 11 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। बीते 52 घंटे में संक्रमण की वजह से कोई मौत राज्य में नहीं हुई है।

--

1.79 लाख लोगों का आज किया गया टीकाकरण

सूबे में मंगलवार को 1.79 लाख लोगों को टीकाकरण किया गया। आज टीकाकरण के लिए राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कुल 1535 केंद्र बनाए गए जिनमें चार केंद्र निजी अस्पतालों में थे। कोविन पोर्टल से रात नौ बजे तक मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुल 1,78,946 लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज दी गई। पटना में 32,318, मुजफ्फरपुर में 12,383, गया में 11,918, भागलपुर में 6,980 लोगों का टीकाकरण किया गया। समस्तीपुर और शेखपुरा में टीके की कमी की वजह से टीकाकरण नहीं किया जा सका। जबकि शिवहर में सबसे कम 61 लोगों का ही टीकाकरण हो पाया। बता दें कि राज्य में 16 जनवरी से 27 जुलाई के बीच 2,30,87,472 लोगों का टीकाकरण किया गया है। 1.94 करोड़ लोगों को अब तक पहला टीका जबकि 36.18 लाख लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है।