-कैमूर के होटल में खाल का सौदा करने की थी तैयारी

KAIMUR: वन्य जीवों की खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से तेंदुए की खाल, कस्तूरी, तेंदुए को फंसाने वाले जाल, आठ कारतूस, 81 हजार रुपये, जानवरों के बाल, एक सांप, कछुआ, जीव-जंतुओं के दांत तथा एक दर्जन मोबाइल बरामद किए गए हैं। यूपी के सोनभद्र निवासी व मास्टरमाइंड मनोज कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली में बेचा जाता था खाल

भभुआ एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि दिल्ली की वाइल्ड लाइफ की टीम द्वारा सूचना दी गई थी कि कैमूर में जानवरों की खाल की खरीद-बिक्री की जा रही है। यहां के जंगलों में जानवरों का शिकार कर दिल्ली तथा बाहरी बाजारों में जानवरों की खाल बेचने का खेल चल रहा था। जिसकी भनक वाइल्ड लाइफ की टीम को लगी। सैटरडे को एक होटल में स्थानीय तथा यूपी के कुछ तस्कर तेंदुए की खाल खरीदने आए थे। पुलिस ने नागेंद्र सिंह, सुमंत सिंह व अमित कुमार को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर गिरोह के मास्टरमाइंड व यूपी के सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र के सरईगढ़ गांव निवासी मनोज कुमार के अलावा देवा कुमार, आदित्य कुमार तथा एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया गया।