- पटना स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र

PATNA: विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव में शनिवार को भाजपा प्रत्याशी नवल किशोर यादव समेत सात प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। नवल किशोर ने शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन किया है। इनके अलावा सीपीआइ प्रत्याशी अशोक कुमार यादव ने भी शिक्षक क्षेत्र के लिए ही नामांकन किया। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से मुकेश कुमार, खलीलाउल्लाह मंसूरी, सिकंदर, रवि रंजन व चंदेश्वर प्रसाद गुप्ता ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है। सूचना व जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने दो और सेट में पर्चा दाखिल कराया है। नामांकन दाखिल करने के लिए पांच अक्टूबर की तिथि ही शेष बची है।

शिक्षकों का सम्मान हमारा मुद्दा : नवल

अब तक स्नातक क्षेत्र के लिए 19 और शिक्षक निर्वाचन के लिए नौ नाजिर रसीद बिक चुकी हैं। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए तीन और स्नातक के लिए दस प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल हो चुके हैं। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नवल किशोर यादव ने कहा, नियोजित शिक्षकों को समान वेतन और वित्त रहित शिक्षकों के लिए अनुदान की लड़ाई जारी रखेंगे। शिक्षकों को सम्मान दिलाना ही हमारा मुद्दा होगा। इसके लिए भी लड़ते रहेंगे कि अधिकारी और राजनेता के पुत्र भी सरकारी स्कूलों में ही पढ़ें।