- बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया, 78.17 प्रतिशत पास

- बोर्ड अध्यक्ष ने जारी किया मैट्रिक का रिजल्ट

- 12,93,054 स्टूडेंट्स पास, 3,60,655 स्टूडेंटस फेल

PATNA :

बिहार बोर्ड ने सोमवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया। रिजल्ट की औपचारिक घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की। इस बार भी बोर्ड ने रिकॉर्ड समय में रिजल्ट जारी कर कीर्तिमान बनाया। रिजल्ट में खास बात यह रही कि इस बार टॉप 10 लिस्ट में 101 स्टूडेंट शामिल हैं। वहीं स्टेट टॉपर में पहले स्थान पर दो छात्राएं पूजा और शुभदर्शिनी के साथ एक छात्र संदीप कुमार का नाम है। रिजल्ट में ओवर ऑल 78.17 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं। बता दें कि इस परीक्षा में 16,84,466 स्टूडेंट शामिल हुए थे।

रिजल्ट जारी होने के अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी उपस्थित रहे। रिजल्ट सोमवार साढे़ तीन बजे जारी किया गया और इसे बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर अपलोड किया गया। बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि टॉप टेन की लिस्ट में 101 स्टूडेंट शामिल हैं। बोर्ड द्वारा जारी फ‌र्स्ट डिवीजन और सेकेंड डिवीजन में तुलनात्मक रूप से लड़कों की संख्या अधिक है। खास बात है कि टॉप सिक्स तक पटना का एक भी टॉपर नहीं है।

टॉप टेन में 101 स्टूडेंट

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि टॉप टेन में 101 स्टूडेंट्स का नाम शामिल है। इसमें टॉप वन रैंक पर तीन स्टूडेंट्स शामिल हैं जिनमें पहला दो नाम सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी और शुभदर्शिनी का है। दोनों ने 484 अंक प्राप्त कर 96.80 प्रतिशत हासिल किया है। जबकि तीसरा स्थान बदलेव हाई स्कूल, दिनारा रोहतास से संदीप कुमार का है। कुल 101 में पांच स्टूडेंट्स पटना जिला से हैं।

17 फरवरी से शुरू हुई थी परीक्षा

इस परीक्षा में पूरे प्रदेश से 16,54171 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 829278 लड़के और 824893 लड़कियां शामिल हुए। 17 फरवरी से परीक्षा से 24 फरवरी के बीच कड़ाई के साथ और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा हुई थी। इस वार्षिक परीक्षा में 1525 सेंटरों पर परीक्षा ली गई थी।

--------

फ‌र्स्ट डिवीजन

लड़के - 247496

लड़कियां -165591

कुल - 413087

-----

सेकेंड डिवीजन

लड़के - 258713

लड़कियां -241902

कुल - 500615

-------

थर्ड डिवीजन

लड़के - 170132

लड़कियां -208848

कुल- 378980

--------