-एक तरफ विरोध और दूसरी ओर सफल कैंडिडेट्स की घोषणा

PATNA: माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी-2019) के परिणाम को लेकर हो रहे विरोध के बीच शिक्षा विभाग ने कुल सफल अभ्यर्थियों की संख्या घोषित कर दी। विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बुधवार को देर शाम बताया कि इस परीक्षा में कुल 37, 447 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पदों के विरुद्ध 80,402 अभ्यíथयों को सफल (क्वालिफाइड) घोषित किया गया है। ये सभी अभ्यर्थी अब सभी सातवें चरण की नियुक्ति और इसके आगे की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने और आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।

जरूरी आदेश जारी

उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग की आरे से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इसमें एसटीईटी में उत्तीर्ण तथा मेधा सूची में शामिल तथा उत्तीर्ण, दोनों कोटि के अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि एसटीईटी-2019 के पेपर-1 और पेपर-2 की रिक्तियों तथा सफल उम्मीदवारों की संख्या के साथ परिणाम को जारी किया गया और इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को दिया गया है। पेपर-1 के कुल सात विषयों की 25,275 रिक्तियों के विरुद्ध 53,715 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। पेपर-एक के लिए परीक्षा में 1,33,293 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पेपर-2 के कुल आठ विषयों के 12,172 पदों के विरुद्ध कुल 26,687 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। पेपर-दो के लिए परीक्षा में 45,284 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।