पटना (ब्यूरो)।इससे पूर्व उन्होंने आइजी गरिमा मलिक, डीएम डा। चंद्रशेखर ङ्क्षसह, एसएसपी राजीव मिश्रा व अन्य अधिकारियों के साथ शहीद ए कारगिल स्मृति स्थल पर माल्यार्पण किया। कहा कि 75वें गणतंत्र दिवस समारोह का पूरी गरिमा और शान के साथ आयोजन होगा।
91 सीसीटीवी कैमरे से होगी निगहबानी
आयुक्त ने कहा कि समारोह के सफल आयोजन के लिए तीन पहलुओं सुरक्षा व्यवस्था, दर्शक दीर्घा प्रबंधन एवं विशिष्ट तथा अति विशिष्ट अतिथियों के प्रति सौजन्यता तथा प्रोटोकाल का विशेष ध्यान रखना होगा। सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। पदाधिकारी सु²ढ़ सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष सतर्कता बरतें। सीसीटीवी के माध्यम से पूरे क्षेत्र पर नजर रखी जाएगी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संस्थापित 91 सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रहेंगे। इनमें 69 फिक्स्ड कैमरा तथा 22 पैन टिल्ट जूम (पीटीजेड) कैमरे हैं। गांधी मैदान के चारों तरफ 23 तथा अंदर एवं गेट पर 68 कैमरे क्रियाशील है। आइसीसीसी बिङ्क्षल्डग से गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जा रहा है। गांधी मैदान में अस्थायी कंट्रोल रूम से भी निगहबानी की जाएगी.
अस्पतालों में रहेगी आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था
कार्यक्रम स्थल एवं आसपास आकस्मिक स्थिति में स्वास्थ्य संबंधी देखभाल के लिए पूरी व्यवस्था रहेगी। एम्स, पीएमसीएच, एनएमसीएच, आइजीआइएमएस, गार्डिनर रोड अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों में इमरजेंसी सुविधा की व्यवस्था सिविल सर्जन करेंगे। सरकार के निर्देश के आलोक में इस साल 14 विभागों की झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। आयुक्त ने कहा कि गांधी मैदान में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों एवं उपकरणों की एंटी सबोटाज जांच की जाएगी। देर करने पर गाड़ी के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान डीडीसी तनय सुलतानिया, सिटी एसपी वैभव शर्मा, सदर एसडीओ श्रीकांत कुण्डलिक खांडेकर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।