नीट में 637 अंक प्राप्त कर राजधानी के आशीष वैभव ने हासिल की ऑल इंडिया में 291वीं रैंक

PATNA: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से सोमवार को जारी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के रिजल्ट में पटना सहित पूरे बिहार का दबदबा रहा। जहां कल्पना ने ऑल इंडिया टॉपर बनकर बिहार का नाम रोशन किया वहीं, पटना के आशीष वैभव ने नीट में 637 अंक प्राप्त किए हैं। उसे ऑल इंडिया में 291वीं रैंक मिली है। मधुबनी के अनीस कुशवाहा ने ाी 637 अंक प्राप्त किया है। उसे सामान्य श्रेणी में ऑल इंडिया रैंक 300वीं तथा ओबीसी कैटेगरी में 51वीं है। इसके अलावा भी भारी संया में पटना के अयर्थियों ने नीट में सफलता हासिल की है।

37,899 ने किया क्वालीफाई

नीट में शामिल होने के लिए बिहार के 66,071 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इसमें 63,003 परीक्षा में शामिल हुए और 37,899 ने क्वालीफाई किया।

नीट में शामिल होने के लिए इनमें से 36,000 अभ्यर्थियों ने बिहार में ही सेंटर दिया था। सीबीएसई के अनुसार नीट में शामिल होने के लिए इस साल 13,26,725 ने रजिस्ट्रेशन किया था। 12,69,922 परीक्षा में शामिल हुए तथा 7,14,562 ने क्वालीफाई किया है।

इस बार गिरा कटऑफ

पिछले साल राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का सामान्य श्रेणी में कटऑफ 131 अंक था जो इस बार 12 अंक गिरकर 119 हो गया है। नीट-2017 में ओबीसी, एससी तथा एसटी का कटऑफ 107 था जो इस बार 96 हो गया है। पिछले साल की तुलना में इस बार नीट की परीक्षा में 1,79,837 अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि पिछले साल की तुलना में 1,03,023 से अधिक अयर्थी क्वालीफाई किए हैं।