-अटल पथ यानी दीघा-आर ब्लॉक सिक्स लेन पर 10 मिनट में दो हादसे

-18 मार्च को रॉन्ग साइड से आ रहे बाइक सवार को बचाने में भी रेलिंग से टकराई थी स्कॉर्पियो

PATNA: जनवरी 15 से शुरू अटल पथ यानी दीघा-आर ब्लॉक सिक्स लेन एक्सीडेंट लेन बनते जा रहा है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि हर हफ्ते होने वाले एक्सीडेंट से स्पष्ट हो रहा है। गुरुवार की शाम करीब 7 बजे अटल पथ पर 10 मिनट में दो एक्सीडेंट हुए। इससे पहले 18 मार्च गुरुवार को ही एक स्कार्पियो बाइक सवार को बचाने में रेलिंग से टकरा गई थी। जिसमें लोग बाल-बाल बचे थे।

स्पीड में बना रही थी वीडियो

गुरुवार 1 अप्रैल को पहले एक्सीडेंट में पुनाईचक के पास आर ब्लाक की ओर से आ रही नई स्वीफ्ट डिजायर कार में सवार दो लड़कियों ने डिवाइडर पर टक्कर मारी। हालांकि दोनों सेफ रही। गाड़ी का अगला हिस्सा डैमेज हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आर ब्लॉक की ओर से आ रही स्वीफ्ट डिजायर कार एक लड़की स्पीड में ड्राइव कर रही थी जबकि दूसरी लड़की कार की विंडों से वीडियो बना रही थी। कार बिल्कुल नई थी और उसका नंबर प्लेट भी नहीं लगा था। हाई-फाई सोसाइटी की ग‌र्ल्स बाल-बाल बचीं।

10 मिनट बाद फिर एक्सीडेंट

इसके 10 मिनट बाद दुसरा हादसा हुआ। इसमें आर ब्लॉक की आरे से आ रही तेज रफ्तार सफारी ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। बाइक वाले के चीखने-चिल्लाने के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए। लोगों ने जख्मी बाइक सवार को नजदीक के हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

शाम में जुटते हैं स्टंट के दीवाने

जब से अटल पथ यानी दीघा-आर ब्लाक सिक्स लेन चालू हुआ है, यहां हर हफ्ते छोटे-बडे़ हादसे हो रहे हैं। कोई टर्निग नहीं होने और पुलिसकर्मियों या ट्रैफिक वालों के नहीं रहने के कारण यहां स्पीड के दीवाने स्टंट करते हैं। स्पीड में गाड़ी ड्राइव करते हुए वीडियो बनाते हैं और लहरिया कट ड्राइव करते दिखते हैं।

क्यों नहीं है स्पीड पर कंट्रोल

सिक्स लेन के शुरू होने के महज ढाई महीने में कई जगह डिवाइडर डैमेज हो चुके हैं। खासकर नीचे वाले लेन की डिवाइडर ज्यादा डैमेज है। इस लेन पर कई डिजिटल डिस्पले लगे हैं। लेकिन कहीं भी स्पीड कंट्रोल करने वाले या स्पीड मापने वाली कोई व्यवस्था नहीं है। इसलिए यहां स्टंट करने वाले और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की मौज है। पुलिस भी सख्ती नहीं कर रही है।

जिला प्रशासन की सड़क सुरक्षा समिति में इस पर चर्चा होगी। ट्रैफिक पुलिस का जिग-जैगबैरियर लगाया जाएगा। ओवर स्पीडिंग वाले जगहों का निरीक्षण किया जाएगा।

-डॉ चंद्रशेखर सिंह, डीएम पटना