PATNA : आए दिन आप पुलिस के अजीबोगरीब कारनामों की चर्चाएं सुनते रहते हैं। एक बार फिर अजब पटना पुलिस की गजब कहानी सामने आई है। गांधी मैदान में वर्ष 2013 में हुए बम ब्लास्ट का आरोपी हैदर अली पटना की बेउर जेल में बंद है जबकि पुलिस की जानकारी में वह फरार है। सबसे अजीबोगरीब स्थिति तब उत्पन्न हुई जब पटना पुलिस ने उसकी तलाश पाकिस्तान में भी करा दी। वह वहां मिलता भी कैसे, कैदी तो पटना की बेउर जेल में बंद है। इतना ही नहीं पुलिस कोर्ट को भी गुमराह करती रही कि हैदर अली फरार चल रहा है। उसके पकड़े जाने के बाद उसे पेश किया जाएगा। लेकिन बीते मंगलवार को केस के आईओ की गवाही ने हैदर के जेल में बंद होने का खुलासा किया.तब पुलिस ने उसे सीजेएम कोर्ट में पेश किया।

दहल गई थी राजधानी

27 अगस्त, वर्ष 2013 को पटना के गांधी मैदान में हुंकार रैली के दौरान नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के लिए लाखों की भीड़ जुटी हुई थी। भाषण से पहले ही गांधी मैदान में आतंकियों ने सीरियल बम ब्लास्ट को अंजाम देकर पूरी व्यवस्था को हिला दिया था। विस्फोट में 5 लोगों की जान गई थी। इसके अलावा पटना रेलवे स्टेशन स्थित शौचालय में भी आतंकियों ने बम ब्लास्ट किया था। जीआरपी पटना और गांधी मैदान थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था। दोनों मुकदमे को एनआईए ने अपने हाथों में लेते हुए जांच शुरू की।