PATNA : नगर निगम बांकीपुर अंचल ने उस उरिया में अतिक्रमण हटाने का काम किया, जहां जाने से लोग घबराते रहे हैं। इंक्रॉचमेंट हटाने का काम खेतान मार्केट से पीरबहोर के बीच और लंगर टोली से खेतान मार्केट के बीच की गई। किसी से कोई जुर्माना नहीं लेकर सीधे अवैध निर्माण को तोड़ा गया और सभी सामान को जब्त किया गया।

अनेक दुकान का प्लेटफॉर्म टूटा

बांकीपुर अंचल के सिटी मैनेजर से इंक्रॉचमेंट प्रभारी बीके सिंह दल-बल के साथ निकले। इसके पूर्व सीएसआई कृष्ण नारायण शुक्ला ने उन्हें जरूरी सामान जेसीबी, ट्रैक्टर, मजदूर आदि उपलब्ध कराया। खेतान मार्केट से अभियान की शुरुआत करते सजीबाग होते सभी अवैध निर्माण को जेसीबी से तोड़ते हुए टीम पीरबहोर थाना को निकली।

पुलिस का भी मिल गया साथ

टीम के पीरबहोर थाना के पास पहुंचने पर एसएचओ गुलाम सरवर मिले। इसके बाद टीम सब्जीबाग से लंगर टोली की ओर गई। यहां रास्ते में खुले में मांस बेचने वाले को लाइसेंस लेने और उसे ढंककर बेचने के लिए कहा गया। इसके साथ ही साथ रोड पर निकाले चबूतरा और सामान को हटा लेने की चेतावनी दी।

लोग दुकान और मकान अपने दायरे में रहकर चलाएं। फुटपाथ का अतिक्रमण नहीं करें।

अब्दुल हमीद, ईओ सह नगर सचिव, पननि