PATNA: एमएड में प्रवेश की व्यवस्था में बड़ा बदलाव हो गया है। अब प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद ही दाखिला संभव होगा। सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को लोक संवाद में आए सुझाव के बाद एमएड में भी प्रवेश का पैटर्न बीएड की तरह कर दिया है। सहरसा के प्रमोद कुमार वर्मा के सुझाव पर सीएम ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन को इससे संबंधित निर्देश दे दिया है। साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के काम वसुधा केंद्र से ही करने के आदेश दिए।

-सीएम ने कहा लैंड रिकॉर्ड को ऑनलाइन करने को लेकर तेजी लाई जाए।

-1 सितंबर तक लैंड रिकार्ड को ऑनलाइन करने का प्लान।

-सभी जिलों में एसी-एसटी आवासीय विद्यालय खोलें।

-आरटीई के क्या फायदे हुए इस पर सर्वे का निर्देश।

- घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले को करेंगे पुरस्कृत।

-कृषि यंत्रों की खरीद ऑनलाइन करने की भी व्यवस्था हो।