-चीफ गेस्ट अफगान आर्मी के चीफ ऑफ स्टॉफ बोले, आतंकवाद पर 5ारत के साथ

GAYA/PATNA: ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) गया ने देश को 166 सैन्य अफसर दिए। शनिवार को ट्रेनिंग पूरी करने वालों में 4 विदेशी भी शामिल हैं। इस अवसर पर चीफ गेस्ट अफगान आर्मी के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद शरीफ याफ्टील ने कहा कि आतंकवाद के मामले पर अफगान हमेशा भारत के साथ हैं। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 166 सैन्य अफसर भारतीय सेना में शामिल हो गए। इनमें 131 जेंटलमैन कैडेट, 17 स्पेशल कमीशन अफसर, 4 विदेशी और 14 असम रायफल्स के कैडेट शामिल हैं। 12वीं पासिंग आउट परेड में इन अफसरों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। चीफ गेस्ट लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद शरीफ याफ्टील का परेड स्थल पर आगमन सुसज्जित बग्घी से हुआ। अगवानी लेफ्टिनेंट जनरल बीएस नेगी, जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ मध्य कमान व लेफ्टिनेंट जनरल वीएस श्रीनिवास कमांडेंट अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, गया ने की। मुख्य अतिथि ने नव कमीशन प्राप्त सैन्य अधिकारियों की परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

अफगान-भारत में अच्छे संबंध

चीफ गेस्ट ने जेंटलमैन कैडेट को बेहतरीन ड्रिल प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि अफगान और भारत में दोस्ताना संबंध है। भारत ने कई स्तर पर अफगान को आर्थिक और सैन्य मदद की है। अफगान के विकास में भारत का बहुत बड़ा योगदान है। अंतरराष्ट्रीय मंच पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए अफगान भारत के साथ खड़ा है। ओटीए में शनिवार को 12वीं पासिंग आउट परेड पर पारंपरिक सैन्य वैभव दिखा। परेड में 131 जेंटलमैन कैडेटों ने प्रारंभिक ट्रेनिंग पूरी की। जब बहादुर बेटों को बैज लगाया तो उनके माता-पिता के चेहरे गर्व से खिल उठे। 17 कैडेट्स ने स्पेशल कमीशन अफसर का गौरव हासिल किया। चार विदेशी कैडेट और असम रायफल्स के 14 कैडेटों ने भी कमीशन प्राप्त किया। कुल 95 कैडेट टेक्निकल एंट्री स्कीम के अंतर्गत सैन्य तकनीकी संस्थानों सिकंदाराबाद, मऊ और पुणे में इंजीनिय¨रग डिग्री प्राप्त करने के लिए चुने गए।

धर्मेश को मिला सम्मान

निरीक्षण अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद शरीफ याफ्टील चीफ ऑफ स्टाफ अफगान आर्मी थे। मेजबान लेफ्टिनेंट जनरल बीएस नेगी जनरल अफसर कमांडिंग इन चीफ मध्य कमान, लेफ्टिनेंट जनरल वीएस श्रीनिवास (ओटीए, गया) थे। टीईएस-30 कोर्स में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विंग कैडेट कैप्टन धर्मेश कुमार को प्रतिष्ठित खड्ग सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक श्रेणी के अनुसार टीईएस-30 के विंग कैडेट एड्जुटेंट संदीप कुमार, विंग कैडेट कैप्टन धर्मेश कुमार तथा विंग कैडेट क्वार्टर मास्टर शुभम संस्थान सावंत को दिया गया। पासिंग आउट एससीओ कोर्स में प्रथम आने वाले बटालियन कैडेट एड्जुटेंट दोरजी शेरपा को रजत पदक से सम्मानित किया गया।