PATNA: शराबबंदी के बाद भ् माह में प्रदेश में की गई छापेमारी में

क्ब् हजार लोगों को गिरफ्तार किया है। उत्पाद विभाग ने इन आंकड़ों को लेकर दावा

किया है कि कानून को पूरी तरह से प्रभावी बनाया गया है और जमानत की रफ्तार कम

हुई है।

- ये है भ् माह की कार्रवाई

- क्फ्,80भ् लोगों को जेल

- 8भ्,क्7क् छापेमारी

- 9ख्ख्9क्.ब्7 लीटर देसी शराब बरामद

- क्क्,म्79 लीटर विदेशी शराब बरामद

- 97म्फ्.99 लीटर बीयर बरामद

- ब्म्8क्8.8क् लीटर चुलाई शराब बरामद

- क्ख्म्9.8 लीटर मसालेदार शराब बरामद

- एक नजर इस पर भी

अप्रैल में क्ख्8क् को हुई थी जेल

अप्रैल में भ्8फ् लोगों की जमानत

जुलाई में ख्फ्फ्क् और अगस्त में म्म्8 जमानत

अब तक 8 उत्पाद कर्मियों व अधिकारी बर्खास्त

- नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी

उत्पाद विभाग का दावा है कि नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी के साथ उत्पाद विभाग की सख्ती बढ़ा दी गई है। इससे नेपाल बॉर्डर पर भी बड़े पैमाने पर शराब की बरामदगी हो रही है। उत्पाद विभाग की टीम गश्त कर रही है जिससे कारोबारियों पर अंकुश लगा है.पड़ोसी राज्यों की सीमा पर सख्ती के संबंध में म् सितंबर को झारखंड में बिहार के उत्पाद विभाग के अधिकारी बैठक करेंगे।

शराबबंदी का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। सख्ती से शराब के कारोबारियों पर अंकुश लगा है। सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए भी विशेष रणनीति बनाई जा रही है।

- आदित्य कुमार दास,उत्पाद आयुक्त