- छह अप्रैल को प्रदेश से मिले थे 1080 संक्रमित

- नौ अप्रैल को संक्रमण दर थी 0.80 फीसद

- विगत 24 घंटे में 1.13 लाख टेस्ट, 23 की मौत

PATNA: लॉकडाउन लागू करने का असर है कि करीब 59 दिन बाद राज्य से एक हजार से कम नए संक्रमित मिले हैं। शुक्रवार को प्रदेश से 991 नए संक्रमित मिले। इसके पूर्व छह अप्रैल को सूबे में एक दिन में 1080 और इसके पूर्व पांच अप्रैल को 935 संक्रमित मिले थे। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण दर एक फीसद से कम होकर 0.87 फीसद हो गई है। नौ अप्रैल को प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर 0.80 फीसद थी। पटना ही एक मात्र जिला बचा है जहां अब भी सौ से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। आज पटना से 143 पॉजिटिव मिले हैं।

1.13 लाख से ज्यादा टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार-शुक्रवार के बीच सूबे में कुल 1,13,446 कोविड टेस्ट किए। जिसमें से कुल 991 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही संक्रमण दर एक फीसद से भी नीचे हो गई है।

2090 ने कोरोना को हराया

रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार से शुक्रवार के बीच अस्पतालों में भर्ती और होम आइसोलेशन में रह रहे 2029 लोगों ने कोरोना को शिकस्त दी है। राज्य में स्वस्थ दर 97.80 फीसद हो गई है।

23 मौत, एक्टिव केस 10308 रह गए गुरुवार से शुक्रवार के बीच कोरोना के गंभीर संक्रमण से और 23 लोगों की जान गई है। विगत डेढ़ वर्ष में कोरोना ने 5319 लोगों की जान ली है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में एक्टिव केस घटकर 10,308 रह गए हैं।