- यात्री विमान के लगेज बॉक्स में लादी गई 965 किलोग्राम लीची

DARBHANGA: दरभंगा एयरपोर्ट से संडे को कृषि उड़ान योजना के तहत पहले विमान एसजी-945 ने मुजफ्फरपुर की शाही लीची लेकर उड़ान भरी। निर्यातक सीजे डॉर्कल के लिए मुंबई के लिए पहले दिन 71 पैकेट में 965 किलोग्राम लीची भेजी गई।

बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

एयरपोर्ट निदेशक विप्लव कुमार मंडल ने बताया कि मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध शाही लीची के 71 पैकेट पहले दिन दरभंगा से मुंबई के लिए भेजे गए। जल्द ही दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद आदि महानगरों के लिए जाने वाली फ्लाइट्स में भी यह सुविधा होगी। सुरक्षा निगरानी में लीची की पहली खेप भेजी गई है। दरभंगा से कार्गो सेवा की शुरुआत नहीं हो पाई है। फिर भी स्थानीय प्रबंधन ने सीमित संसाधनों के सहारे किसान और लीची उत्पादकों के लिए रोजगार के द्वार खोल दिए। तत्काल लगेज बॉक्स में ही शाही लीची को भेजने की व्यवस्था की गई है।