पटना (ब्यूरो)। छात्र संगठन आइसा ने पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों की समस्याओं को लेकर पटना यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। जीके चौधरी का घेराव किया। बाद में पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया। पटना यूनिवर्सिटी में वोकेशनल कोर्सेज का सत्र एक साल लेट चल रहा है। विश्वविद्यालय में वोकेशनल कोर्सेज के सत्र एक साल लेट चल रहे हैं। हिंदी विभाग में केवल एक शिक्षक हैं और वे भी सस्पेंड चल रहे हैं। जिसके कारण क्लास बंद है। यही हाल कमोबेश अन्य विभागों का भी है। आइसा राज्य अध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि पीएचडी में नामांकन विश्वविद्यालय नहीं दे रहा है। छात्र मास्टर करके पीएचडी के इंतजार में बैठे हुए हैं।

सेंट्रल लाइब्रेरी खोला जाए
वहीं सेंट्रल लाइब्रेरी जो पहले चौबीसों घंटे खुल रही थी अब ऐसा नहीं है। इसलिए लाइब्रेरी को फिर से चौबीसों घंटे खोला जाना चाहिए। वहीं, आइसा के राज्य सह सचिव कुमार दिव्यम ने कहा कि सत्र 2021-24 के वाणिज्य महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं को हॉस्टल का आवंटन नहीं किया गया है। वही, पत्रकारिता कोर्स का सेशन एक साल लेट चल रहा है। इन सभी मांगों को लेकर पीयू गेट के पास प्रदर्शन किया गया।