- सेतु पर ट्रक के खराब होने से बढ़ी समस्या

- सुबह से लेकर शाम तक बढ़ा रहा वाहनों का दबाव

- जाम में फंसे वाहनों के सवार यात्री हुए परेशान

PATNA :

महात्मा गांधी सेतु के नवनिर्मित पश्चिमी लेन पर हाजीपुर क्षेत्र अंतर्गत पाया संख्या एक के समीप मंगलवार की सुबह एक ट्रक के खराब होने से वाहनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हो गया। वाहनों की कतार सेतु से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 तक पहुंच गयी। पटना और फतुहा से गांधी सेतु पर आने जाने वाले वाहन इस जाम में फंसे रहे।

खराब वाहन को सेतु लेन से बाहर किये जाने के बाद भी सुबह से लेकर शाम तक वाहनों का दबाव बना रहा। जाम में फंसी सैंकड़ों छोटी-बड़ी गाडि़यों पर सवार यात्री परेशान होते रहे। गंगा थानाध्यक्ष एस के पंकज ने बताया कि पाया संख्या एक पर ट्रक का गुल्ला टूट जाने से जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी थी। उन्होंने कहा कि खराब हुए ट्रक को क्रेन की मदद से हटा कर दोपहर बाद सेतु पर वाहनों का परिचालन सामान्य हो गया। इधर, पटना अन्तर्गत महात्मा गांधी एवं एनएच पर शाम के बाद तक धीमी गति से वाहनों का परिचालन हुआ। तैनात पुलिस कर्मी वाहनों को नियंत्रित कर जाम की समस्या दूर करने में जुटे रहे।