पटना (ब्यूरो)। मोकामा से विधायक रहने के दौरान बाहुबली अनंत ङ्क्षसह के सरकारी आवास से इंसास रायफल की छह मैगजीन और विदेशी बुलेटप्रूफ जैकेट की बरामदगी हुई थी। उस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश त्रिलोकीनाथ दुबे ने गुरुवार को उन्हें 10 साल की सजा सुनाई। अनंत ङ्क्षसह ने कहा कि वे इस निर्णय के विरुद्ध हाई कोर्ट में अपील करेंगे।

बेउर जेल में काट रहे सजा
पैतृक घर से एके-47 रायफल और ग्रेनेड मिलने के मामले में अनंत ङ्क्षसह अभी पटना के बेउर जेल में सजा काट रहे हैं। पिछले माह ही उन्हें 10 साल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद विधानसभा से उनकी सदस्यता समाप्त हो गई है। सन् 2020 के विधानसभा चुनाव में वे राजद के टिकट पर विजयी रहे थे।

नौ गवाहों के हुए बयान
सहायक लोक अभियोजक ने बताया कि 24 जून, 2015 को पटना स्थित अनंत ङ्क्षसह के सरकारी आवास की तलाशी ली गई थी। आवास के पीछे झुरमुट में इंसास रायफल की छह मैगजीन और पश्चिम की तरफ फोङ्क्षल्डग पर लकड़ी से दबा विदेशी बुलेटप्रूफ जैकेट बरामद हुआ था। सचिवालय थाने में मामला दर्ज हुआ था। अभियोजन पक्ष की ओर से नौ गवाहों के बयान हुए।

विशेष टीम ने की थी छापेमारी
उल्लेखनीय है कि 18 जून, 2015 को बाढ़ से अपहरण के बाद पुटुस यादव की नृशंस हत्या कर दी गई थी। उस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपितों ने अनंत ङ्क्षसह को षड्यंत्रकारी बताया था। उसके बाद पुलिस ने उनके घर की तलाशी के लिए कोर्ट से वारंट लिया। विशेष टीम ने उनके सरकारी और पैतृक आवास पर छापेमारी की थी।