- बिहार में रजिस्टर्ड 5.62 लाख में से एक लाख स्वास्थ्य सेवकों का वैक्सीनेशन

-अब तक फ‌र्स्ट फेज में सात दिन चल चुका है वैक्सीनेशन अभियान

PATNA: स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के तकरीबन 17 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया। राज्य के अलग-अलग जिलों में बनाए गए 311 केंद्रों पर इन स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही बिहार में वैक्सीन का पहला डोज लेने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर गई।

दो को हुई मामूली परेशानी

राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को वैक्सीनेशन के लिए राज्य में 311 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए थे। जिनमें 1555 प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। स्वास्थ्य समिति की ओर से बताया गया कि फ‌र्स्ट फेज के वैक्सीनेशन अभियान के सातवें दिन गुरुवार को 31,223 रजिस्टर्ड स्वास्थ्य कर्मियों को एसएमएस से वैक्सीनेशन की सूचना भेजी गई थी। जिसके विरूद्ध 16,943 स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीनेशन कराया। समिति की माने तो 16357 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविशील्ड और 586 को कोवैक्सीन की डोज दी गई। वैक्सीनेशन के बाद दो लोगों को मामूली परेशानी हुई, लेकिन कुछ देर के बाद इन्हें आराम होने पर घर भेज दिया गया।

अब तक वैक्सीनेशन

28 जनवरी - 16943

25 जनवरी - 12075

23 जनवरी - 12351

21 जनवरी - 15592

19 जनवरी - 14013

18 जनवरी - 14745

16 जनवरी - 18122