पटना (ब्यूरो)। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के गौरीपुंदा गांव में ट्रैक्टर पलटने से घटनास्थल पर ही चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दनियावां थाना क्षेत्र के दनारा गांव निवासी 50 वर्षीय राम निरंजन पासवान के रूप में हुई। चालक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर फतुहा -दनियावां एनएच पर नयका रोड के समीप शव को सड़क के बीच रखकर जाम कर दिया तथा टायर जला विरोध प्रकट किया। मौत की सूचना मिलते ही स्वजन में कोहराम मच गया।

घटना स्थल पर पहुंचे डीएसपी

जाम के वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही फतुहा के डीएसपी राजेश कुमार मांझी, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश घटना स्थल पर पहुंचे। स्थानीय मुखिया नवनीत कुमार के मौजूदगी में लोगों को समझा बुझाकर करीब दो घंटे बाद जाम को हटाया गया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक के स्वजन को तीन हजार रुपया भुगतान किया गया। जाम हटते ही फतुहा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले उसे पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक वर्षों से ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। शुक्रवार को ट्रैक्टर से मिट्टी ढुलाई करने गौरीपुंदा गांव गया था। जैसे ट्रैक्टर पर मिट्टी लादकर गड्ढे से सड़क पर चढ़ रहा था, वैसे ही ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया, जिससे ट्रैक्टर से दबकर चालक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।