पटना (ब्यूरो)।टाउन थाना के महाजन टोली नंबर-एक मोहल्ला निवासी आभूषण व्यवसायी सह अधिवक्ता डा। हरिजी गुप्ता के अपहरण व हत्या तथा शीतल टोला निवासी भीम पटेल के भाई अमरजीत पटेल को गोली मारे जाने एवं भतीजे आकाश पटेल की हत्या किए जाने के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने दो वांछितों के घरों में कुर्की-जब्ती की। कुर्की के दौरान चौखट-दरवाजा तक उखाड़ दिया गया। चलंत सामानों को जब्त कर थाने लाया गया। छह नवंबर को अहिरपुरवा निवासी रंजन यादव को राजकोट ,गुजरात से पकड़ा गया था। इससे पूर्व रितेश को पकड़ा गया था। दो नवंबर घटना की शाम व्यवसायी सह अधिवक्ता के साथ मारपीट कर कार से अगवा किए जाने के दौरान हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मुख्य आरोपित रौजा निवासी अमर कुमार अभी भी फरार है। शुक्रवार को पुलिस ने रौजा मोहल्ला निवासी अमर के घर कुर्की जब्ती की गई। इसके लिए प्रभारी थानाध्यक्ष अविनाश व दारोगा विजय कुमार के नेतृत्व में टीम वहां गई थी। इस कांड में करीब तीन के विरुद्ध कुर्की वारंट निर्गत है।

दूसरे दिन विशाल के घर चला हथौड़ा
टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोला मोहल्ला में भीम पटेल के भाई अमरजीत पटेल को गोली मारे जाने एवं भतीजा आकाश पटेल की हत्या की घटना में वांछित आरोपित विशाल के घर शुक्रवार को कुर्की की गई। इससे पूर्व गुरूवार को पुलिस ने तीन वांछित आरोपितों विक्की, राहुल व शिवम के घरों पर व्यापक तरीके से कुर्की-जब्ती की थी। शुक्रवार को शीतल टोला निवासी विशाल के घर में कुर्की की गई। अगले दिन अब शीतल टोला निवासी प्रभात कुमार व चरखंभा गली निवासी गोधन यादव के घर कुर्की होगी।