क्कन्ञ्जहृन्: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला स्थित कलगीधर ट्रस्ट बड़ू साहिब के प्रधान 96 वर्षीय बाबा इकबाल सिंह को तख्तश्री हरिमंदिर पटना साहिब की ओर से जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह द्वारा रविवार को शिरोमणि पंथ रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि बाबा इकबाल सिख पंथ के दसवें गुरु गुरु गो¨वद सिंह के संदेशों को देश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करने और 129 विद्यालयों के माध्यम से हजारों स्टूडेंट्स को शिक्षित करने की दिशा में प्रयत्नशील हैं। दरबार साहिब में बाबा इकबाल सिंह ने कहा कि दशमेश गुरु की जन्मस्थली पर सम्मान पाकर जीवन धन्य हो गया।

टीम दिव्य शब्दों का पालन करेगी

उन्होंने कहा कि गुरु के प्रति सच्ची गुरु भक्ति निसंदेह गुरु की शिक्षाओं का अनुसरण करना होता है। उन्होंने कहा कि मेरी टीम गुरु साहिब के दिव्य शब्दों का पालन करेगी। आयोजन के दौरान प्रबंधक समिति के महासचिव सर¨जद्र सिंह, बड़ू साहिब संस्था के सदस्य व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्य करनैल सिंह पंजोली, जगजीत सिंह, रवींद्र पाल सिंह, बहादुर सिंह, हर¨जदर सिंह चड्डा, चरणजीत कौर समेत अन्य थे। इससे पूर्व दो दिनों से चल रहे अखंड पाठ की समाप्ति हुई। अरदास और हुक्मनामा के बाद दरबार साहिब में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।