- गवर्नर डीवाई पाटिल ने किया जगजीवन राम पुस्तक का विमोचन

PATNA: जगजीवन बाबू एक ऐसे महामानव थे जिन्होंने सिद्धांत और आचरण के द्वारा एक आदर्श प्रस्तुत किया। ये बातें स्वतंत्र भारत के प्रथम लेबर मिनिस्टर और दलितों के मसीहा से बड़ी पहचान रखने वाले बाबू जगजीवन राम पर केन्द्रित पुस्तक का विमोचन करते हुए गवर्नर डीवाई पाटिल ने कही। उन्होंने गवर्नर हाउस में पुस्तक का विमोचन किया।

पुस्तक जागरण प्रकाशन लिमिटेड की ओर से प्रकाशित की गई है। इसको प्रकाशित करने का उद्देश्य है कि हम वैसे महान लोगों को याद करें जिन्हें देश भूलता जा रहा है। पुस्तक में प्रकाश सिंह बादल, सुशील शिंदे, रामविलास पासवान सरीखे कई लेखकों ने जगजीवन बाबू पर लिखा है। पुस्तक के लेखन से लेकर प्रकाशन तक में खास तौर से दैनिक जागरण के एसोसिएट एडिटर शैलेन्द्र दीक्षित व प्रकृति प्रसाद के प्रयास सराहनीय है। विमोचन समारोह में दैनिक जागरण के सीजीएम आनंद त्रिपाठी, पहल के नेशनल हेड आनंद माधव, साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष अनिल सुलभ सहित जाने-माने लोग उपस्थित हुए।