- बिहार दूसरे नंबर पर, युवा आबादी के टीकाकरण में राजस्थान अब तीसरे नंबर पर

PATNA : युवा आबादी के टीकाकरण में बिहार पहले पायदान से खिसककर दूसरे नंबर पर आ गया है। महज चार दिन पहले राजस्थान को पछाड़ कर बिहार ने युवा आबादी यानी 18-45 उम्र वालों को कोविड वैक्सीन देने में देश मे पहला स्थान बना लिया था। वैक्सीन की कमी का असर है कि यह स्थान बनाए रखने में बिहार कामयाब नहीं रह पाया। उत्तर प्रदेश ने बिहार को पीछे करते हुए पहला स्थान प्राप्त कर लिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश ने अबतक 18-45 उम्र के 18.22 लाख लोगों का टीकाकरण कर युवा आबादी को देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। यहां तक पहुंचने में यूपी को 20 दिन लगा। यूपी में रोज 18 प्लस वालों को करीब 90 हजार टीके दिए। यूपी के मुकाबले बिहार ने अबतक इस अवधि में 15.83 लाख युवाओं का टीकाकरण किया।

इन दो राज्यों के बाद राजस्थान का नंबर आता है। मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान जो शुरुआती दौर में पूरे देश मे युवा आबादी के टीकाकरण में पहले नंबर पर था, उसका स्थान अब तीसरा हो चुका है। पहले नंबर पर उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर बिहार और तीसरे पर राजस्थान आ गया है। राजस्थान ने अबतक 15.73 लाख टीके 18 प्लस आबादी को दिए हैं। बिहार के मुकाबले राजस्थान मात्र 10 हजार टीके ही पीछे है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है सीरम इंस्टीट्यूट से टीके की डोज मिलते ही बिहार एक बार फिर 18 प्लस की आबादी के टीकाकरण में पहला स्थान प्राप्त कर लेगा।

- -

कुछ प्रमुख राज्य - लगे टीके

राज्य - टीकाकरण

यूपी - 18,22,899

बिहार - 15,84,628

राजस्थान - 15,73,307

एमपी - 13,36,685

गुजरात - 12,50,737

दिल्ली - 10,03,101

तमिलनाडु - 8,81,468

महाराष्ट्र - 8,76,476

प। बंगाल - 7,50,391

पंजाब - 4,35,955